देश की खबरें | मुंबई: छठ पूजा समारोह के दौरान लापता हुए 164 बच्चे मिले

मुंबई, 20 नवंबर मुंबई पुलिस ने छठ पूजा समारोह के दौरान शहर के विभिन्न समुद्री तटों से लापता हुए 164 बच्चों को 12 घंटे में ढूंढ लिया और उन्हें उनके परिवारों से मिला दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के लिए रविवार शाम से सोमवार सुबह तक श्रद्धालु जुहू और वर्सोवा तथा उपनगरीय सांताक्रूज़ के समुद्र तटों पर एकत्र हुए थे और उसी दौरान तीन से 13 आयु सीमा के ये बच्चे लापता हो गए थे।
छठ पर्व मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के कुछ हिस्सों के मूल निवासी मनाते हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जुहू, वर्सोवा और सांताक्रूज में छठ पूजा कार्यक्रमों में 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रबंध किए थे कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।
अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कम से कम 500 पुलिस कांस्टेबल और 125 अधिकारी तैनात किए गए थे और यातायात पुलिस ने वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को सांताक्रूज में 88, जुहू में 75 और वर्सोवा समुद्र तट पर सागर कुटीर से एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी 164 लापता बच्चों को ढूंढ लिया गया और उन्हें अस्थायी रूप से स्थापित स्थानीय नियंत्रण कक्षों में लाया गया। इन बच्चों की पहचान का पता लगाने के बाद उन्हें उनके परिवार के सदस्यों से मिला दिया गया।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *