देश की खबरें | एनएचआरसी ने कर्नाटक प्रशासन से फुटपाथ पर करंट लगने से हुई मां-बेटी की मौत पर रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 21 नवंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी कर उससे बेंगलुरु में फुटपाथ पर करंट लगने से हुई मां-बेटी की मौत पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस के अनुसार तमिलनाडु से अपने घर आयी 23 वर्षीय सौंदर्य फुटपाथ पर चलने के दौरान अचानक वहां पड़ी एक नंगी तार के संपर्क में आ गयीं जिससे उनकी और उनकी नौ महीने की बेटी लीला की मौत हो गयी।
सौंदर्य को उनके पति ने बचाने की चेष्टा की लेकिन वह असहाय थे। इस दंपति के बैग और अन्य चीजें घटनास्थल पर बिखरी नजर आयीं।
आयोग ने कहा कि उसने इस घटना पर मीडिया में आयी खबर का स्वत: संज्ञान लिया है । उसने राज्य प्रशासन को प्राथमिकी की स्थिति, इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई तथा जान गंवाने वालों के परिवारों को दी गयी अनुग्रह राशि (यदि दी गयी हो तो), समेत पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना देने को कहा है।
एनएचआरसी ने कहा, ‘‘आयोग का मानना है कि खबर यदि सच्ची है तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है जो चिंता का विषय है। इस कथित घटना से संभवत: बेंगलुरु के बिजली विभाग की लापरवाही का संकेत मिलता है। उस अनुसार, उसने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, को नोटिस जारी किया है और छह सप्ताह में इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।’’
बेंगलुरु विद्युत आपूर्ति कंपनी ने इस घटना के सिलसिले में अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *