देश की खबरें | नोाएडा में जिला अस्पताल के तीन चिकित्सकों को नोटिस जारी

नोएडा (उप्र), 24 नवंबर नोएडा में जिला अस्पताल में आंख का ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को बाहर से लाकर लेंस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अस्पताल के तीन चिकित्सकों के खिलाफ नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए दलाल के जरिए बाहर से लेंस खरीदने के मामले में तीन चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। बृहस्पतिवार को अस्पताल प्रशासन ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर मामले में उनसे जवाब मांगा है।
जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। इनमें डॉक्टर पंकज त्रिपाठी, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार और डॉक्टर निधि मेहरोत्रा शामिल हैं। तीनों को नोटिस जारी कर इस मामले में उनसे जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे कार्रवाई अस्पताल प्रशासन द्वारा की जाएगी।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर में मरीजों को बाहर से लेंस लाकर बेचे जाने से संस्थान की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि जिस लेंस को बाहर से लाकर बेचा जा रहा था उससे अच्छी गुणवत्ता का लेंस अस्पताल में निशुल्क मौजूद है
जिला अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उन डॉक्टरों को चिह्नित किया जा रहा है जिन्होंने बाहर से खरीद कर लाए गए लेंस ऑपरेशन के समय मरीजों को लगाए हैं।
बुधवार को एक व्यक्ति को सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो जिला अस्पताल में आंख का ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को बाहर से लाकर लेंस बेचता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *