देश की खबरें | त्योहारी सीज़न के दौरान ‘अवांछित कृत्य’ में शामिल होने से बचें पुलिसकर्मी : पुलिस आयुक्त

नयी दिल्ली, आठ नवंबर दिल्ली पुलिस ने अपने करीब एक लाख कर्मियों से त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी ऐसे ‘अवांछित कृत्य’ से बचने के लिये कहा है, जिससे पुलिस बल की छवि ‘खराब’ हो सकती है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने तीन नवंबर को जारी परिपत्र में पुलिसकर्मियों से कहा कि उनका प्रयास बल को प्रशंसा दिलाने का होना चाहिये ।
अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें अपने अनुकरणीय आचरण से दिल्ली पुलिस को वाहवाही दिलाने का प्रयास करना चाहिए।’
दिवाली और कई अन्य त्यौहार 12 नवंबर से मनाए जाएंगे।
प्रत्येक दिवाली की रात, पुलिस आयुक्त ड्यूटी पर तैनात जवानों से मिलते हैं। अरोड़ा ने पिछले साल आधी रात को पुलिसकर्मियों के बीच मिठाई बांटी और दिवाली मनाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *