जरुरी जानकारी | गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय

नयी दिल्ली, 17 नवंबर गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने अपने 500.69 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा।
आईपीओ खुलने के एक दिन पहले 21 नवंबर को बड़े (एंकर) निवेशक शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। निवेशक न्यूनतम 88 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 88 के गुणक में बोली लगा सकते हैं।
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी और टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद यह अगले सप्ताह खुलने वाला तीसरा आईपीओ होगा।
आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मुताबिक, इस निर्गम में 302 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1.17 करोड़ शेयरों की भी बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
कंपनी ऊपरी मूल्य दायरे से 500.69 करोड़ रुपये जुटाएगी।
गांधार ऑयल रिफाइनरी सफेद खनिज तेल (व्हाइट ऑयल) की प्रमुख उत्पादक कंपनी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *