ताजा खबरें | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीड़ में बैठे उम्रदराज भाजपा सदस्य को पहचाना

जयपुर, 23 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के देवगढ़ में अपनी चुनावी रैली में भीड़ में बैठे पार्टी के एक उम्रदराज भाजपा सदस्य धर्म चंद देरासरिया को पहचान लिया और पार्टी में उनके योगदान की सराहना की।
मोदी ने कहा,‘‘आज मैंने इस सभा में श्रद्धेय देरासरिया को देखा … इस आयु में। शायद जीवन के छह दशक देरासरिया जी ने इस विचार के लिए खपा दिए। और कार्यकर्ता के रूप में नीचे बैठकर वह हम सबको आशीर्वाद दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ राजस्थान में चुनाव प्रचार का यह आखिरी दिन और मेरा यह आखिरी कार्यक्रम एवं पूरे अभियान को आज चार चांद लग गए जब देरासरिया जी (91) का आशीर्वाद मिल गया। उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया।’’
मोदी अपनी जनसभाओं में अक्सर पार्टी के कुछ ऐसे पुराने कार्यकर्ताओं को पहचानकर लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं जिनके साथ उन्होंने शायद बहुत साल पहले काम किया होगा।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सचिन पायलट के साथ हुए बर्ताव को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘…गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए वह जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद ‘शाही परिवार’ की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं।’’
मोदी ने कहा,‘‘गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है… वह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है।’’
कल राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, ”राजेश पायलट जी ने कभी इस कांग्रेस परिवार को चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि उसने राजेश जी को तो सजा दी ही, उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगा हुआ है।’’
मोदी का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया।
राजेश पायलट के बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन ने कल मोदी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया था। पायलट गुर्जर समाज के नेता हैं और 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट दिया था।
अपने बयान पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही… कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया.. जो सवाल मैं उठाता हूं उसके जवाब दो ना।’’
उन्होंने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस इस बात से कैसे इनकार कर सकती है कि सचिन के लिए “गद्दार”, “नकारा” और “निकम्मा” जैसे शब्द कहे गए थे।
कुंज पृथ्वी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *