कराची, नौ नवंबर पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने गुरुवार को दावा किया कि आईटीएफ की डेविस कप समिति ने फैसला सुनाया है कि भारत को अपना मुकाबला मूल कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान में खेलना होगा।
पीटीएफ ने दावा किया कि आईटीएफ ने पाकिस्तान के पक्ष में फैसला सुनाया था क्योंकि भारत ने कहा था कि उन्हें देश में अपनी टीम भेजने पर सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं।
पीटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईटीएफ ने कहा है कि पाकिस्तान अपना मेजबानी अधिकार बरकरार रखेगा और भारत द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया है।’’
डेविस कप समिति ने फरवरी के पहले सप्ताह में इस्लामाबाद में ग्रुप एक प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपनी डेविस कप टीम को पाकिस्तान भेजने से अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के इनकार के खिलाफ पीटीएफ की प्रस्तुति को स्वीकार कर लिया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आईटीएफ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि एआईटीए अपनी टीम इस्लामाबाद भेजने में विफल रहता है तो मुकाबला का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में जाएगा क्योंकि पाकिस्तान में खेलने को लेकर भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का कोई आधार नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईटीएफ ने यह भी कहा कि मेहमान टीम को सुरक्षा प्रदान करना मेजबान की जिम्मेदारी थी और उन्होंने हाल के दिनों में बिना किसी घटना के अन्य टीमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है।’’
भारतीय संघ ने हाल ही में डेविस कप समिति को बताया था कि उनके लिए मुकाबले के लिए अपनी टीम को इस्लामाबाद भेजना संभव नहीं है और उन्होंने इसे किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करना का आग्रह किया था।