विदेश की खबरें | कतर ने बंधकों की रिहाई के साथ इजराइल-हमास युद्धविराम की पुष्टि की, सहायता आपूर्ति में मिलेगी मदद

कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम कब से लागू होगा, इसकी घोषणा अगले 24 घंटे में की जाएगी। युद्धविराम चार दिन का होगा।
बुधवार को सुबह कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इसकी घोषणा की गई और इसे मिस्र, अमेरिका और कतर द्वारा ‘‘मानवीय संघर्ष विराम’’ के लिए की गई मध्यस्थता की वार्ता का नतीजा बताया।
बयान में कहा गया है, ‘‘युद्धविराम कब से लागू होगा, इसकी घोषणा अगले 24 घंटे में होगी। युद्धविराम चार दिन का होगा। इसमें विस्तार की भी संभावना है।’’ इसके तहत इजराइल द्वारा पकड़े गए फलस्तीनी कैदियों के बदले में 50 बंधकों की रिहाई होगी। दोनों पक्षों द्वारा रिहा किए जाने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस समझौते से गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति भी बढ़ेगी।
इजराइल कैबिनेट द्वारा समझौते को मंजूरी दिए जाने के बाद यह घोषणा हुई है। कतर की अप्रत्यक्ष मध्यस्थता में इजराइल और हमास के बीच कई सप्ताह की बातचीत के बाद युद्धविराम की घोषणा हुई है। इस्लामी चरमपंथी समूह हमास का पिछले 16 वर्ष से गाजा पर शासन है। अमेरिका और मिस्र भी बंधकों की रिहाई से संबंधित बातचीत में शामिल थे।
हमास ने कहा कि समझौते में 50 बंधकों और 150 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है, जिनमें सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि समझौते में चार दिन के युद्धविराम का आह्वान किया गया है। इस दौरान इजराइल गाजा में अपना सैन्य आक्रमण रोक देगा जबकि हमास कम से कम 50 बंधकों को रिहा करेगा। हमास और अन्य आतंकवादियों ने करीब 240 लोगों को बंधक बना रखा है।
अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल की सरकार सभी बंधकों की घर वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने इस लक्ष्य को पाने के लिए पहले चरण की रूपरेखा तैयार की है।’’
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि बंधकों की रिहाई अगले 24 घंटे में होगी और समझौते को सभी दलों ने मंजूरी दी है।
बयान के अनुसार, ‘‘समझौते में महिलाओं एवं बच्चों समेत बंधक बनाए गए 50 आम नागरिकों की रिहाई भी शामिल है, जिन्हें गाजा पट्टी में रखा गया है। इजराइल की जेलों में बंद फलस्तीनी महिलाओं एवं बच्चों को मुक्त कराए जाने के बदले में इजराइली आम नागरिकों की रिहाई होगी। समझौते के अगले चरण को लागू किए जाने के दौरान यह संख्या बढ़ सकती है।’’
बयान के मुताबिक, युद्धविराम से ‘‘बड़ी संख्या में मानवीय सहायता एवं राहत सामग्री आपूर्ति वाहनों के काफिलों को जाने की अनुमति मिल जाएगी जिनमें ईंधन की आपूर्ति भी शामिल है।’’
इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम युद्ध कर रहे हैं और युद्ध जारी रखेंगे। हमास को खत्म करने का अपना लक्ष्य हासिल करने तक हम रुकेंगे नहीं।’’
एपी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *