देश की खबरें | राहुल गांधी ने वही कहा है, जो बहुत सारे लोग सोच रहे थे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 21 नवंबर कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर ‘पनौती’ वाली जो टिप्पणी की है, वही बात क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम की हार के बाद बहुत सारे लोग सोच रहे थे।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी की खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ‘मास्टर ऑफ ड्रामा’ (नाटक के उस्ताद) हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी सभा में कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है।
क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने इस शब्द (पनौती) का इस्तेमाल किया। मैच में भारतीय टीम की हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राहुल जी ने वही कहा, जो बहुत सारे लोग दो दिन से सोच रहे थे! विश्व कप फाइनल 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का क्षण था और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसे हथियाने के लिए बेताब थे।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा वह आखिरी पार्टी होनी चाहिए, जो राजनीतिक शुचिता के बारे में बात करे।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी सहित ‘गोडसे भक्तों’, जिन्होंने नियमित रूप से पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी जी, सोनिया जी और राहुल जी को सबसे घिनौने अपशब्दों से अपमानित किया है, उन्हें कड़वे सच को पचाना मुश्किल हो रहा है।’’
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दावा किया कि ‘मास्टर ऑफ ड्रामा’ की चेहरा बचाने की कवायद उल्टी पड़ गई है, क्योंकि भारत के युवा इन हताशापूर्ण हरकतों से मूर्ख नहीं बनेंगे।
हक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *