देश की खबरें | इंदौर में बुर्के की आड़ में “फर्जी मतदान” को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 नवंबर इंदौर के एक विधानसभा क्षेत्र में बुर्के की आड़ में महिलाओं के फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के आगे बड़ी तादाद में जुटकर शुक्रवार को करीब दो घंटे तक हंगामा किया।
प्रदर्शनकारियों में शामिल भाजपा कार्यकर्ता ममता बिरथरे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में एक शासकीय विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में 100 से ज्यादा महिलाओं को बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान के लिए भेजा गया।
चश्मदीदों ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते मतदान केंद्र के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे चले हंगामे के कारण कई मतदाता मतदान केंद्र में फंसे रहे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।
चश्मदीदों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हंगामा खत्म होने के बाद ही ये लोग मतदान केंद्र से बाहर निकल सके।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एक समूह ने इंदौर-3 क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में फर्जी मतदान की शिकायत की थी जिसकी जांच में पुष्टि नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर उनका प्रदर्शन खत्म कराया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदौर-3 क्षेत्र में भाजपा की हार के पूर्वाभास से बौखलाकर फर्जी मतदान का झूठा आरोप लगाया और बेवजह हंगामा किया।
कुल 1.88 लाख मतदाताओं वाले इंदौर-3 क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राकेश शुक्ला गोलू ने चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने दीपक जोशी पिंटू को मैदान में उतारा है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *