देश की खबरें | उच्च शिक्षा को अगले स्तर पर ले जाने से भारत 2047 तक सबसे विकसित देश बनेगा: एआईसीटीई अध्यक्ष

नोएडा, 23 नवंबर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर भारत उच्च शिक्षा को अगले स्तर पर ले जाए और विभिन्न परिवर्तनकारी सुधारों पर काम करे तो 2047 तक दुनिया का सबसे विकसित देश बन जाएगा।
उन्होंने नयी शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 की सराहना करते हुए कहा कि इसके कार्यान्वयन से भारत दुनिया की ‘‘ज्ञान राजधानी’’ बन जाएगा। एआईसीटीई के अध्यक्ष ने एमिटी विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की क्षेत्रीय बैठक के दौरान अपने विचार साझा किए।
सीताराम ने कहा, ‘‘भारत 2047 तक विश्व का सबसे विकसित देश होगा। ‘अमृत काल’ के दौरान, हमें उच्च शिक्षा को अगले स्तर तक ले जाना होगा और विभिन्न परिवर्तनकारी सुधारों पर काम करना होगा।’’
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी के पूर्व निदेशक सीताराम ने कहा, ‘‘नयी शिक्षा नीति 2020 में उत्कृष्ट विचार शामिल है जिन्हें अगले 25 वर्षों में लागू किया जा सकता है जिससे भारत विश्व में ज्ञान की राजधानी बन जायेगा।’’
उन्होंने कहा कि भारत के पास सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक और नवोन्मेषी मस्तिष्क है और इसमें विश्व की वैज्ञानिक और आर्थिक महाशक्ति बनने की क्षमता है।
सीताराम ने कहा, ‘‘देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है इसलिए समय की मांग है कि युवाओं को अपने स्वयं के स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाए और एमिटी द्वारा उन्हें प्रदान किए गए अवसरों का अधिकतम उपयोग करना चाहिए।’’
नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार की बैठक में नवोन्मेषक और स्टार्ट-अप, नीति निर्माताओं और राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों सहित लगभग 800 से 1,000 प्रतिभागी शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *