देश की खबरें | अजनबी को 55 बार चाकू मारने वाला किशोर संभवत: किसी मनोविकृति से पीड़ित है: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, 24 नवंबर दिल्ली की वेलकम कालोनी में नशे में धुत्त 16 वर्षीय एक किशोर द्वारा एक अन्य किशोर पर चाकू से 55 बार हमला करने, उसके शव को घसीटने और उसके पास नाचने की वीभत्स घटना ने यह सवाल पैदा कर दिया है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया होगा? मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे अतीत में लगा कोई सदमा, गुस्से पर काबू नहीं कर पाने की समस्या या कोई अन्य मनोविकार कारण हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित से मंगलवार को बिरयानी खरीदने के पैसे मांगे थे, जिसे देने से पीड़ित ने इनकार कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से नशे में धुत्त आरोपी पीड़ित का गला काटते, उसे बालों से पकड़कर सड़क पर घसीटते और पास खड़े अन्य लोगों को दूर रहने का इशारा करते दिख रहा है।
फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक दीप्ति पुराणिक के अनुसार, आरोपी के इस प्रकार के व्यवहार का कारण कोई ऐसा मनोविकार हो सकता है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया हो।
​​मनोवैज्ञानिक श्वेता शर्मा ने कहा कि पैसे देने से इनकार किए जाने पर इतनी तीव्र प्रतिक्रिया का कारण अतीत में इसी तरह की अस्वीकृति की किसी घटना से जुड़ी दबी हुई भावनाएं हो सकती हैं।
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में बाल एवं किशोर मनोचिकित्सक प्रदीप्त मजूमदार ने कहा कि इस हिंसक व्यवहार के पीछे का कारण पता लगाने के लिए शराब या मादक द्रव्यों का सेवन और शैक्षणिक संघर्ष सहित कई अन्य कारकों पर गौर किया जाना चाहिए।
मजूमदार ने कहा कि हत्या का कारण कोई गंभीर मानसिक बीमारी होने के मामले पांच प्रतिशत से कम हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में हिंसक व्यवहार, असामाजिक लक्षण, यौन या शारीरिक शोषण जैसी घटनाओं से बचपन में लगा सदमा, माता-पिता का प्रभाव और पड़ोस का माहौल जैसे कारकों पर विचार किया जाना चाहिए।’’
मजूमदार ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘आचरण संबंधी विकार, मादक द्रव्य के इस्तेमाल संबंधी विकार, बायपोलर डिसार्डर या मनोविकृति जैसी ऐसी स्थितियां इस हिंसा का कारण हो सकती हैं, जिनका उचित उपचार नहीं किया गया होगा।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *