शिलांग, 14 नवंबर शिलांग लाजोंग एफसी और श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने मंगलवार को यहां एसएसए स्टेडियम में आईलीग फुटबॉल मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला।
शिलांग लाजोंग की टीम सातवें मिनट में ही पिछड़ गई जब रोसेनबर्ग गैब्रिएल ने श्रीनिधि को बढ़त दिलाई।
मेजबान टीम ने हालांकि 27वें मिनट में रोनी विल्सन खारबुदोन के गोल की बदौलत 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
बराबरी हासिल करने के बाद शिलांग की टीम ने हमले और तेज किए तथा सात मिनट बाद ताकुतो मिकी के गोल की मदद से 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
मध्यांतर तक शिलांग की टीम 2-1 से आगे थी।
दूसरे हाफ में 63वें मिनट में हालांकि रोसेनबर्ग ने एक और गोल दागकर श्रीनिधि को बराबरी दिला दी।
दोनों टीमों ने इसके बाद गोल दागने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली।
शिलांग की टीम तीन मैच में तीन अंक के साथ नौवें स्थान पर है जबकि श्रीनिधि डेक्कन की टीम चार मैच में सात अंक के साथ तीसरे पायदान पर चल रही है।