जरुरी जानकारी | तीन इकाइयों ने होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर 753 करोड़ रुपये में बेचे

नयी दिल्ली, 23 नवंबर होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के दो प्रवर्तकों के साथ ही वारबर्ग पिंकस की इकाई ने किफायती आवास वित्त कंपनी के शेयर 753 करोड़ रुपये में बेचे हैं।
ये शेयर बृहस्पतिवार को खुले बाजार के लेनदेन में बेचे गए।
कंपनी के प्रवर्तकों – ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी और एथर मॉरीशस लिमिटेड, और वारबर्ग पिंकस की इकाई ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट बीवी ने बीएसई पर दो-दो चरणों में शेयर बेचे।
बीएसई पर थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी ने 34,60,699 शेयर और एथर मॉरीशस ने 23,07,229 शेयर बेचे। ये शेयर मुंबई स्थित कंपनी में क्रमश: 3.9 प्रतिशत और 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।
आंकड़ों के अनुसार ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट बीवी ने 28,83,819 शेयर या 3.27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
ये शेयर 870-871.13 रुपये के दायरे में बेचे गए, और तीनों सौदों का कुल आकार 753.12 करोड़ रुपये रहा।
ताजा सौदों के बाद प्रवर्तकों की संयुक्त हिस्सेदारी 30.19 प्रतिशत से घटकर 23.69 प्रतिशत रह गई, जबकि ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट बीवी की कंपनी में हिस्सेदारी 26.43 प्रतिशत से घटकर 23.16 प्रतिशत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *