फर्रुखाबाद (उप्र), 22 नवंबर जिले के थाना कायमगंज में बुधवार को तारपीन तेल की एक दुकान में आग लग जाने से एक दमकल कर्मी सहित आठ लोग झुलस गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार इस घटना में झुलसे व्यक्तियों में से छह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है और उन्हें राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के जवाहरगंज निवासी डिम्पल गुप्ता की तारपीन तेल की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने बताया कि मौके पर तीन अग्निश्मन गाड़िया पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस के मुताबिक आग बुझाने में दमकल कर्मी मोनू (44) भी झुलस गया। पुलिस के अनुसार इसके साथ ही उज्जवल, सानिया, शिवम, सूरज, विकास वर्मा और समीर आदि भी झुलस गये।
पुलिस अधीक्षक कुमार के मुताबिक आग से झुलसे व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से दमकल कर्मी मोनू समेत दो को राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है, घटना की जांच की जा रही है।