जरुरी जानकारी | अक्टूबर में विलय एवं अधिग्रहण सौदों का मूल्य 41 प्रतिशत घटा: रिपोर्ट

मुंबई, 16 नवंबर सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्नटन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर में हुए विलय एवं अधिग्रहण सौदों का मूल्य सितंबर की तुलना में 41 प्रतिशत घटकर 2.15 अरब डॉलर रहा।
सितंबर में 3.65 अरब डॉलर मूल्य के सौदे हुए थे।
ग्रांट थॉर्नटन भारत ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भले ही सौदों का मूल्य अक्टूबर में गिर गया लेकिन सौदों की संख्या के लिहाज से यह बढ़कर 122 पर पहुंच गया। सितंबर में कुल 107 सौदे हुए थे।
फर्म में साझेदार शांति विजेता ने कहा कि सौदे की मात्रा स्थिर थी लेकिन अक्टूबर में बड़े लेनदेन नहीं होने से सौदों के समग्र मूल्यों में गिरावट आई।
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर महीने में सबसे बड़ा विलय एवं अधिग्रहण सौदा रिलायंस रिटेल वेंचर्स द्वारा सुपरड्राई की परिसंपत्तियों की 4.8 करोड़ डॉलर में खरीद का रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *