देश की खबरें | हम आज और हमेशा आपके साथ हैं: मोदी ने विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद कहा

नयी दिल्ली, 19 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व कप ‘फाइनल’ में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की पूरे टूर्नामेंट के दौरान उसकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।”
क्रिकेट विश्व कप ‘फाइनल’ में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम के हराने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरवान्वित किया।’’
प्रधानमंत्री फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की शानदार जीत पर बधाई। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ। ट्रैविस हेड को उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई।’’
भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 137 रन की शानदार पारी की बदौलत जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने यह मैच छह विकेट से जीता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *