जरुरी जानकारी | हम सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, आरईएल संबंधी आरोप झूठे : बर्मन परिवार

नयी दिल्ली, नौ नवंबर बर्मन परिवार ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) के स्वतंत्र निदेशकों द्वारा उनकी गतिविधियों को ‘‘धोखाधड़ीपूर्ण व अवैध’’ बताए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें ‘‘ झूठा और मानहानिजनक’’ करार दिया है।
बर्मन परिवार ने सितंबर में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का नियंत्रण हासिल करने के लिए खुली पेशकश की थी।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हम इन आरोपों से आश्चर्यचकित तथा निराश हैं।’’
बयान में कहा गया कि वह सभी नियामकों के साथ काम करते हुए इस लेनदेन को ‘‘शीघ्रता से’’ पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
धोखाधड़ी और अन्य उल्लंघनों के आरोप पर बर्मन परिवार ने कहा कि आरईएल में इच्छुक लोगों ने ‘‘इस झूठ को गढ़ा’’ है।
बयान में कहा गया, ‘‘ हमने निदेशक मंडल द्वारा मंजूर कोष जुटाने की प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से बाजार खरीद और तरजीही आवंटन के जरिये आरईएल में अपनी सभी शेयरधारिता खरीदी है। इसमें किसी भी तरह का कोई हेरफेर नहीं किया गया।’’
खबरों के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 18 अक्टूबर के एक पत्र में लगाए गए आरोपों के संबंध में आरईएल से सबूत और दस्तावेज मांगे हैं।
सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर जेएम फाइनेंशियल से भी प्रतिक्रिया मांगी है, जो बर्मन परिवार की ओर से खुली पेशकश का प्रबंधन कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *