मुंबई, 22 नवंबर अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि
जब भी वह परेशान होते हैं तो परेशानियों से ध्यान हटाने के लिए बच्चों के साथ वक्त बिताकर खुद को संभालते हैं। शाहरुख इस साल अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं।
शाहरुख ने फिल्म के पहले गीत ‘लुट्ट पुट्ट गया’ की रिलीज के कुछ घंटों बाद बुधवार को ‘एक्स’ पर अपने प्रशंसकों के साथ ‘आस्कएसआरके’ सत्र आयोजित किया।
‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और ‘पठान’ व ‘जवान’ के बाद शाहरुख की 2023 में यह तीसरी फिल्म है।
शाहरुख ने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा, ”जब भी मैं चिंतित होता हूं तो मैं खुद ही इससे निपटता हूं। मैं थोड़ा बहुत लिखता हूं और अपने बच्चों के साथ वक्त बिताता हूं।”
शाहरूख जहां ‘डंकी’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं उनकी बेटी सुहाना की पहली फिल्म, जोया अख्तर की ‘आर्चीज’आ रही है ।
उन्होंने कहा,‘‘ सुहाना को डंकी पसंद है और मुझे आर्चीज से प्यार है।’’
एक प्रशंसक ने जब उनसे उनके ‘बिखरे बाल’ के पीछे के रहस्य के बारे में सवाल किया तो शाहरूख ने चुटकी ली, ‘‘आंवला, भृंगराज और मेथी लगाता हूं।’’
‘डंकी’ में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमान ईरानी भी हैं जो 21 दिसंबर को रिलीज होगी।