भुवनेश्वर, 14 नवंबर ओडिशा के सोनपुर जिले में 80 वर्षीय एक महिला की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला की पहचान दुखी नेगी के तौर पर की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि उसे पांच घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद गंभीर हालत में 20 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला सोमवार शाम को सदर ब्लॉक के कैनफुला गांव के पास एक जंगली इलाके में एक बोरवेल में फिसल कर गिर गई थी। अधिकारी ने बताया कि महिला के परिवार ने दावा किया कि वह बधिर और मूक थी।
स्थानीय लोगों ने पूरी रात महिला की तलाश की और पुलिस को सूचना भी दी। वह मंगलवार की सुबह एक बोरवेल में मिली, जिसके बाद दमकल सेवा और ओडिशा आपदा द्रुत कार्य बल (ओडीआरएएफ) ने बचाव अभियान शुरू किया।
बचाव दल ने महिला को सांस लेने में मदद करने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की और उसे बाहर निकालने के लिए एक समानांतर छेद बनाया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में बोरवेल से बाहर निकालने के बाद उसे सोनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोनपुर अस्पताल की चिकित्सक सोमी पुरोहित ने बताया, ‘‘अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।’’
सोनपुर के पुलिस अधीक्षक अमरेश पांडा ने कहा कि महिला को जब बोरवेल से बाहर निकाला गया, तो उसकी स्पंद दर (पल्स रेट) बहुत कम थी।
उन्होंने बताया कि महिला के साथ एक सांप भी मिला, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उसने उसे काटा था या नहीं ।
सहायक अग्निशमन अधिकारी धनंजय मलिक ने कहा, ‘‘हमने उसे बचाने के लिए बोरवेल के पास एक और छेद किया। तलाश अभियान के दौरान, हम उसे देख सकते थे, लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी।’’
सोनपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी ने कहा कि घटना की उचित जांच कराई जाएगी।