बलिया (उप्र), 11 नवंबर जिले की बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने एक व्यापारी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बांसडीह क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण ने बताया कि बांसडीह कस्बे में शनिवार को अपराह्न बड़ी बाजार स्थित शराब की एक दुकान के पास छोटेलाल गुप्त (50 वर्ष) की उसके सिर पर ईंट से प्रहार करके हत्या कर दी गयी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी मीरा देवी की तहरीर पर आरोपी संतोष शर्मा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि रामपुर कला निवासी मीरा देवी पत्नी छोटेलाल गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मीरा ने पुलिस को बताया कि उनके पति बांसडीह कस्बा स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास चना-भूजा बेचते थे।
मीरा ने पुलिस को बताया कि संतोष शर्मा शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा था और इसी दौरान वहां उसका छोटेलाल से विवाद हो गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संतोष शर्मा ने विवाद के दौरान उसके पति छोटेलाल पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
परिजन छोटे लाल को बांसडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी।