नयी दिल्ली, 14 नवंबर अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की बिजली वितरण इकाई अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लि. 2030 में पूरे हो रहे बॉन्ड के कुछ हिस्से की पुनर्खरीद करेगी। यह पुनर्खरीद 12 करोड़ डॉलर की होगी।
कंपनी ने सोमवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘‘…अडाणी इलेक्ट्रसिटी ने आज अपने कुल बकाया 100 करोड़ डॉलर के ‘सीनियर सिक्योर्ड नोट’ में से 12 करोड़ डॉलर तक की पुनर्खरीद के लिये निविदा प्रस्ताव की घोषणा की। इस बॉन्ड की मियाद 2030 तक है…।’’
‘सीनियर सिक्योर्ड नोट’ से आशय वैसे बॉन्ड से है, जो निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित माना जाता है।
कंपनी के अनुसार, बॉन्ड पुनर्खरीद कार्यक्रम का वित्तपोषण उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी से किया जाएगा। इससे कंपनी को कर्ज में कमी लाने में मदद मिलेगी। यह अडाणी समूह की अन्य कंपनियों के कर्ज में कमी लाने की दिशा में उठाये जा रहे कदम के अनुरूप है।
बयान के अनुसार, कंपनी समय-समय पर बाजार स्थिति के अनुसार उपलब्ध नकदी का उपयोग कर इस प्रकार के कदम उठाती रहेगी।
अडाणी इलेक्ट्रिसिटी ने कहा कि पुनर्खरीद कार्यक्रम न केवल इसके बकाया बॉन्ड के प्रतिफल को स्थिर करेगा बल्कि निवेशकों और शेयरधारकों दोनों के लिये बेहतर परिणाम भी प्रदान करेगा। साथ ही इससे निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा।
अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के 30 लाख घरों और प्रतिष्ठानों को बिजली आपूर्ति करती है।