जरुरी जानकारी | विदेशों में तेजी के रुख के बीच मूंगफली स्थिर, बाकी तेल-तिलहन के भाव मजबूत

नयी दिल्ली, 10 नवंबर विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल तिलहनों के दाम में मजबूती देखी गई। अन्य देशी तथा सस्ते आयातित खाद्यतेलों से दाम काफी ऊंचा होने के कारण मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती रही और यहां शाम का कारोबार बंद है। शिकॉगो एक्सचेंज कल रात 1.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां डेढ़ प्रतिशत से अधिक की तेजी है।
कारोबारी सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोयाबीन डीगम तेल के दाम मजबूत हुए हैं। इस तेल का दाम पिछले सप्ताह शुक्रवार को 995 डॉलर टन था जो आज बढ़कर 1,065-1,070 डॉलर टन हो गया। नवंबर-दिसंबर में देश में सॉफ्ट आयल (नरम तेलों) का आायात कम होने की आशंका के बावजूद बंदरगाहों पर आयातक लागत से कम दाम पर सोयाबीन डीगम तेल बेच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि त्योहारों का समय होने के कारण मूंगफली छोड़कर सभी नरम तेलों की मांग है जो दीपावाली के बाद और बढ़ने की संभावना है। मूंगफली की नयी फसल आने के बीच सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले मूंगफली का भाव काफी ऊंचा होने की वजह से मांग नरम रही। इससे मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,675-5,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,550-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,790 -1,885 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,790 -1,900 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,850 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,825 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,325 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,220-5,320 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,020-5,120 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *