लखनऊ, 13 नवंबर प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) में तैनात 42 वर्षीय पुलिसकर्मी की रविवार देर रात लखनऊ में उसके घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि निरीक्षक रैंक के सतीश कुमार के परिजन उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आकाश कुलहरि ने कहा कि घटना कृष्णानगर पुलिस थाना क्षेत्र के मानस नगर में सोमवार देर रात को लगभग ढाई बजे हुई।
कुलहरि ने कहा कि सतीश कुमार प्रयागराज में पीएसी की चौथी बटालियन में तैनात थे और वह पीएसी में क्वार्टर मास्टर (निरीक्षक के बराबर) थे। कुमार को तीन गोलियां लगी थीं। एक गोली उनकी बांह में लगी, जबकि दो गोलियां उनकी गर्दन पर लगीं।
उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई है।
कुलहरि ने बताया कि प्रारंभिक जांच में परिवार में विवाद की बात सामने आई है और पुलिस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
मृतक की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (कुमार) एक लड़की को लाये थे, जो वेश्या थी। मेरी बेटी ने उसे (घर में) प्रवेश करते देखा और मुझे इसके बारे में बताया। जैसे ही मैंने उसे पकड़ा तो (परिवार के अन्य सदस्यों की ओर इशारा करते हुए) मुझे चुप रहने के लिए कहा गया। इस तरह की घटना कई बार हुई है। मुझे महसूस हुआ कि कुछ गलत होने वाला है। मैं उस महिला की पहचान कर सकती हूं।’’