नयी दिल्ली, नौ नवंबर इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आर्सेलरमित्तल का चालू साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 6.44 प्रतिशत घटकर 92.9 करोड़ डॉलर रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
लक्जमबर्ग की कंपनी आर्सेलरमित्तल जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
बयान के अनुसार, जुलाई-सितंबर, 2022 में कंपनी ने 99.3 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि 2023 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 186 करोड़ डॉलर था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना आधार पर 1.49 करोड़ टन से बढ़कर 1.52 करोड़ टन हो गया।
तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री या कारोबार 16.6 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 19 अरब डॉलर रहा था। कारोबार घटने की वजह इस्पात की औसत बिक्री कीमतें कम होना है।
कंपनी ने कजाकिस्तान में कोस्टेंको कोयला खदान में हुए हादसे पर दुख जताया है।
आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मित्तल ने कहा, ‘‘ 28 अक्टूबर, 2023 को कजाकिस्तान में कोस्टेंको कोयला खदान में एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें 46 सहकर्मियों की जान चली गई। हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं तथा पीड़ितों के परिवारों को हुई क्षति पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हैं।’’