देश की खबरें | विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 60.92, मिजोरम में 69.78 प्रतिशत मतदान हुआ

नयी दिल्ली, सात नवंबर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर बाद तीन बजे तक करीब 60.92 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मिजोरम में यह आंकड़ा 69.78 फीसदी रहा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग ने के आंकड़ों में कहा गया है कि पूर्वोत्तर प्रदेश मिजोरम में दोपहर बाद तीन बजे तक 69.78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मंगलवार को मतदान हुआ जबकि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये दो चरणों में मतदान होगा ।
आयोग ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भीतरी इलाकों और दुर्गम मतदान केंद्रों सहित सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट आने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।’’
निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान के समय के अंत तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति है।
इसमें कहा गया है कि मतदान के अंतिम आंकड़े बुधवार तक पता चलेंगे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *