जरुरी जानकारी | बेकिंगो ने फेयरिंग कैपिटल से जुटाए 1.6 करोड़ डॉलर

नयी दिल्ली, 13 नवंबर ऑनलाइन बेकरी उत्पाद विक्रेता बेकिंगो ने फेयरिंग कैपिटल से 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर (130 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाए हैं।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस निवेश के साथ कंपनी 75 ‘डार्क किचन’ से 150 तक विस्तार करेगी। इसके अलावा वह 10 नए शहरों में प्रवेश उतरकर अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी।
बयान में कहा गया कि कंपनी ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने और उत्पादन व आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ाने के वास्ते प्रौद्योगिकी में निवेश करने के लिए विशेष ब्रांड स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है।
बेकिंगो के सह-संस्थापक हिमांशु चावला ने कहा, ‘‘ हम राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी बेकरी और गिफ्टिंग मंच बनने की स्थिति में हैं। फेयरिंग कैपिटल का यह पूंजी निवेश हमें अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में मदद करेगा।’’
चावला ने 2016 में श्रेय सहगल और सुमन पात्रा के साथ मिलकर बेकिंगो की स्थापना की थी।
फेयरिंग कैपिटल के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर श्रॉफ ने कहा, ‘‘ हिमांशु, श्रेय, सुमन और बेकिंगो टीम ने करीब 200 करोड़ रुपये का लाभदायक ब्रांड बनाया है जो लगातार देशभर में ग्राहकों को बेहतर अनुभव देता है।’’
श्रॉफ कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *