देश की खबरें | भाजपा किसान मोर्चा बुधवार से सभी जिलों में आयोजित करेगा ‘नमो कबड्डी’ मैच

नयी दिल्ली, 14 नवंबर ग्रामीण युवाओं से जुड़ने के प्रयास के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुधवार से देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर कबड्डी मैचों की श्रृंखला आयोजित कर रही है।
भाजपा के किसान मोर्चा ने मोदी सरकार के ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम जैसे चुनावी प्रदेशों को छोड़कर शेष राज्यों के सभी जिलों में 30 नवंबर तक ‘नमो कबड्डी’ मैच आयोजित करने का फैसला किया है।
मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान कर रही है।’’
पार्टी ने कहा कि भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय और राज्य पदाधिकारियों ने हाल ही में इस संबंध में एक बैठक की और ‘नमो कबड्डी’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया।
बयान में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य में विजेता टीमों को किसी केंद्रीय मंत्री या संबंधित राज्य के भाजपा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम जैसे कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि इससे जागरूकता पैदा हुई है और देश में खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ा है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोगों ने ‘खेलो इंडिया’ अभियान के सकारात्मक परिणाम देखे जब भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेल 2023 में 100 से अधिक पदक जीतकर इतिहास रचा।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *