नयी दिल्ली, 10 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया मंच पर ‘अस्वीकृत’ और ‘अनैतिक’ वीडियो और टिप्पणियां पोस्ट करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ कार्रवाई करने की निर्वाचन आयोग से मांग की।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और दल के नेता ओम पाठक सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर आयोग से संपर्क किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कांग्रेस से संबंधित एक अलग मामले पर विपक्षी दल की नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर ‘निराधार और झूठा’ दावा करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा था कि मोदी सरकार ने नौकरी देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) का निजीकरण कर दिया है।
आप ने बुधवार को ‘एक्स’ पर कारोबारी गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया था। अगले दिन पार्टी ने अडाणी और मोदी की तस्वीर पोस्ट की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लोगों के लिए नहीं, बल्कि कारोबिरियों के लिए काम करते हैं।
पुरी ने निर्वाचन आयोग से संपर्क करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”आप ने ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खातों से एक वीडियो और दो पोस्ट किए हैं जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए सरकार के प्रमुख के बारे में बेहद अस्वीकार्य, निंदनीय, शरारती और अनैतिक बातें कही हैं।”
प्रियंका गांधी के दावे पर पुरी ने कहा, ”प्रियंका वाद्रा जी ने फिर एक और बयान दिया है कि हमने शायद सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण कर दिया है जो बड़ी मात्रा में रोजगार दे रहे थे। यह पूरी तरह से निराधार और गलत है।’’