पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा पत्र) जारी करेंगे।
मंत्री ने कहा कि घोषणापत्र एक करोड़ लोगों के सुझावों पर आधारित है जो पार्टी को ‘आकांक्षा पेटी’, ईमेल और सोशल मीडिया मंचों के जरिए चलाए गए जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से मिले हैं।
मेघवाल मंगलवार सुबह जिले की रामगंजमंडी और लाडपुरा विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले कोटा हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
घोषणापत्र जारी करने में ‘देरी’ के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि यह देरी नहीं है, बल्कि पार्टी ने अपना ‘संकल्प पत्र’ तैयार करने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम अपनाया है जिसके तहत जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मेघवाल ने कहा कि लोगों की सिफारिशों और सुझावों के आधार पर पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ तैयार किया गया है।
उन्होंने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा भी जताया।
पार्टी के असंतुष्टों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मेघवाल ने कहा कि उन उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो मनाने के प्रयासों के बाद भी चुनावी रण से नहीं हटे।