लातूर, 13 नवंबर महाराष्ट्र के लातूर में 39 वर्षीय व्यापारी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से मजबूर करने के सिलसिले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सात नवंबर को लातूर तहसील में आखरवाड़ी गांव के एक खेत में व्यवसायी का शव पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान सिद्धेश्वर किसानराव संतांसे के तौर पर की गयी है।
सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानदेव सनाप ने बताया कि मृत व्यक्ति की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने इस कदम के लिये डॉ अन्नासाहब बिराजदार और सचिन कल्याणी को जिम्मेदार ठहराया है ।
उन्होंने कहा, ‘‘संतासे ने इन दोनों को 3.3 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। चूंकि इन दोनों ने यह पैसा नहीं लौटाया, इसलिए वह बहुत परेशान थे और उन्होंने खुदकुशी कर ली।’’
पुलिस के अनुसार संतांसे ने एक कालावधि के दौरान बिराजदार को कुल 2.85 करोड़ रुपये और कल्याणी को कुल 45 लाख रुपये उधार दिये थे लेकिन वह उसका रिकार्ड नहीं रख पाये थे।
सनाप के अनुसार बार-बार मांगने के बाद भी दोनों ने उन्हें पैसा नहीं लौटाया, जिससे संतांसे बहुत परेशान थे।
सहायक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर इन दोनों के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।