देश की खबरें | देश की प्रगति को रिवर्स गियर में ले जाने में माहिर है कांग्रेस, सालों तक सत्ता के लिए ‘तरसाएं’ उसे: मोदी

छतरपुर (मप्र), नौ नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस को देश की प्रगति को रिवर्स गियर में ले जाने के लिए माहिर बताते हुए लोगों से उसे कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से ‘ तरसाने’ का आह्वान किया।
वह 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा शासित मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक रैली में बोल रहे थे।
लोगों को कांग्रेस के जाल में न फंसने की चेतावनी देते हुए उन्होंने ने कहा,‘‘ जिस तरह रिवर्स गियर में गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, उसी तरह कांग्रेस भी रिवर्स गियर में माहिर है और अच्छे शासन को बुरे शासन में बदलने में माहिर है।’’
मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में थी, तब उसने लगभग 100 वर्ष पहले जल स्रोतों की समृद्ध विरासत वाले बुन्देलखण्ड की जल समस्याओं का हल करने के लिए कुछ नहीं किया और वहां के लोग लंबे समय तक पानी की एक बूंद के लिए भी ‘ तरसते ’ रहे।
उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे भी कांग्रेस को कम से कम 100 साल के लिए सत्ता से ‘ तरसा दें’ तब इनका दिमाग ठिकाने आयेगा।

मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस को न तो देश का विकास समझ आया और न ही देश की विरासत से उसका कोई लेना-देना है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कोरोना वायरस काल में गरीबों के बच्चों को भूखा नहीं सोना पड़ा, लेकिन इसका श्रेय मोदी को नहीं, बल्कि आप सभी को जाता है, क्योंकि ये आपके वोट की ताकत थी जिसके कारण मोदी गरीबों को खाना खिला सका।
छतरपुर जिले के खजुराहो में हुई जी-20 बैठकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार होती तो उसके लिए पूरा देश दिल्ली से ‘शुरू होता और दिल्ली में खत्म होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में योजनाओं की घोषणा होती थी। बड़े-बड़े विदेशी नेता दिल्ली आते थे। दिल्ली में बड़े-बड़े कार्यक्रम होते थे….कांग्रेस नेता जब भी अपने विदेशी दोस्तों को दिल्ली से बाहर ले जाते थे तो उन्हें भारत की गरीबी दिखाते थे। चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस नेताओं के लिए गरीब पर्यटन का विषय बन गये थे।’’
उन्होंने कहा, “मोदी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले भाई-बहनों को पक्का मकान दे रहा है, जबकि कांग्रेस नेता उनके साथ फोटो खिंचवाकर लौट आते हैं। मोदी एक गरीब परिवार के बेटा है। उन कुपोषित बच्चों की देखभाल कर रहा है जिनके साथ ये सजे-धजे कांग्रेसी फोटो खिंचवाते थे। मोदी उन गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करा है जिनके साथ बैठकर वे फोटो और वीडियो सेशन के लिए खाना खाते थे और दिल्ली लौटने के बाद उन्हें भूल जाते थे।’’
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोकने के लिए भगवान राम को काल्पनिक चरित्र बताया।
उन्होंने कहा ,‘‘ कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का भी विरोध किया था। उसने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का भी विरोध किया था। वह भारतीय ओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का भी विरोध करती है।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *