नई दिल्ली, 11 नवंबर : दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर पांच लाख रुपये से ज्यादा की नकदी चुरा ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मोती नगर थाने में एक पीसीआर कॉल आई कि सुदर्शन पार्क स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को काटकर नकदी चोरी कर ली गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौके पर निरीक्षण करने पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम खुला और गैस कटर से कटा हुआ पाया गया. बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम में पांच लाख रुपये से कुछ अधिक की नकदी थी.” अधिकारी ने कहा, “अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट छिड़क दिया और फिर एटीएम को काटने और नकदी निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया.”
अधिकारी ने कहा, “आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन और जिला संचालन इकाई की टीमें तकनीकी और मैन्युअल खुफिया जानकारी के आधार पर इस पर काम कर रही हैं.”