देश की खबरें | दिल्ली मेट्रोः पिंक लाइन पर ट्रेन में आई तकनीकी खामी की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक सेवाएं प्रभावित

नयी दिल्ली, आठ नवंबर दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर बुधवार को एक ट्रेन में आई तकनीकी खामी की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक इस मार्ग पर सेवाएं प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मजलिस पार्क -मौजपुर लाइन पर सुबह आठ बजकर 25 से लेकर 10 बजकर नौ मिनट तक सेवाएं प्रभावित रहीं।
पिंक लाइन मुकुंदपुर डिपो को शिव विहार से जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिंक लाइन (मजलिस पार्क-मौजपुर) मजलिस पार्क से मौजपुर जाने वाली डाउन लाइन बुधवार सुबह 8:25 से 10: 09 तक दुर्गाबाई देशमुख मेट्रो स्टेशन जा रही एक ट्रेन में आई तकनीकी खामी की वजह से प्रभावित रही।’’
उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन सेवा का परिचालन मायापुरी से लाजपत नगर स्टेशनों के बीच एकमात्र अप लाइन के जरिये किया गया जिसकी वजह से इस मार्ग पर ट्रेन की उपलब्धता कम रही।
अधिकारी ने बताया कि पिंक लाइन के बाकी खंड मजलिस पार्क से मायापुरी और लाजपत नगर से मौजपुर के बीच इस अवधि में दोनों ओर से ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा और यात्रियों को केंद्रीयकृत उद्घोषणा प्रणाली से स्टेशन पर और ट्रेन में संबंधित जानकारी दी गई।
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खामी वाली ट्रेन को दुर्गाबाई देशमुख मेट्रो स्टेशन पर पूर्वाह्न 10 बजकर नौ मिनट पर लाया गया और उसके बाद पूरी पिंक लाइन पर ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *