नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली पुलिस ने द्वारका के छावला इलाके में अपने खेत में पराली जलाने के आरोप में एक किसान को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को तड़के किसान द्वारा पराली जलाने के बारे में पता चला और छावला पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया, ‘‘जब तक हमारा स्टाफ मौके पर पहुंचा, तब तक पराली जल चुकी थी। आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया।’’
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद, ओम प्रकाश नामक किसान के खिलाफ वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि बाद में किसान को अदालत से जमानत मिल गई।
दिल्ली सरकार ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच पराली जलाने पर रोक लगा दी है।