नयी दिल्ली, सात नवंबर कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 101.77 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 73.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
धानुका एग्रीटेक ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 617.92 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 542.90 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एम के धानुका ने एक बयान में कहा, ‘‘अनियमित बारिश, गिरती कीमतों और कमजोर निर्यात मांग के बीच चुनौतीपूर्ण समय में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’’
उन्होंने कहा, देश में असमान बारिश ने भी हमारी आय और शुद्ध मुनाफे पर असर डाला है।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कृषि रसायनों की मांग में सुधार होने की उम्मीद है।
कंपनी की गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में चार विनिर्माण इकाइयां हैं।