नयी दिल्ली, आठ नवंबर उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को वियतनाम के जाने-माने उद्योगपति फाम न्हात वुंग से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब विभिन्न कारोबार से जुड़ा समूह दक्षिण पूर्व एशियाई देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहता है।
अडाणी ने रियल एस्टेट, खुदरा और स्वास्थ्य देखभाल सहित अन्य क्षेत्रों में रुचि रखने वाले वियतनाम के सबसे बड़े समूह विन ग्रुप के प्रमुख से अहमदाबाद में अपने कार्यालय में मुलाकात की।
अडाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विन ग्रुप के चेयरमैन फाम न्हात वुंग से मिलना और भारत और वियतनाम के बीच संभावित अवसरों के बारे में चर्चा काफी सुखद रहा।’’
अडाणी समूह पहले ही वियतनाम में दो नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश कर चुका है। ये परियोजनाएं निन्ह थुआन प्रांत के थुआन जिले में 27.3 मेगावाट क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजना और निन्ह थुआन प्रांत में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना है।
उन्होंने लिखा है, ‘‘वास्तव में इस दूरदर्शी उद्योगपति की उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय यात्रा से प्रेरणा मिली है। तुंरत तैयार होने वाले नूडल कारोबार से लेकर हरित परिवहन की ओर वैश्विक बदलाव के लिये इलेक्ट्रिक वाहन और अत्याधुनिक बैटरी समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला के उत्पादन का नेतृत्व उन्होंने किया। सभी कुछ रिकॉर्ड समय में हासिल किया गया।’’
अडाणी समूह ने पहले अगले कुछ साल में वियतनाम में परियोजनाओं में 10 अरब डालर का निवेश करने के अपने इरादे की घोषणा की थी। समूह के एजेंडा में दनांग में लियन चिऊ पोर्ट परियोजना सहित अन्य परियोजनाएं हैं।