जरुरी जानकारी | एचडीएफसी ने कर्ज पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत बढ़ायी

मुंबई, सात नवंबर निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कर्ज के लिये ब्याज दर मामूली 0.05 प्रतिशत बढ़ा दी। यह वृद्धि चुनिंदा कर्ज अवधि के कर्ज के लिये की गयी है।
बैंक की संपत्ति जवाबदेही समिति की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखे हुए है। उसके बावजूद बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि की है।
एचडीएफसी लि. के स्वयं में विलय के बाद बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन कम हुआ है।
संशोधित ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर मौजूदा 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गयी है। वहीं तीन साल से संबद्ध एमसीएलआर 9.25 प्रतिशत से बढ़कर 9.30 प्रतिशत हो गयी है।
हालांकि एक साल की अवधि से संबद्ध एमसीएलआर को 9.20 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *