देश की खबरें | उत्तराखंड गठन के 23 वें साल में देश का सबसे सख्त नकल और धर्मांतरण कानून लागू हुआ:धामी

देहरादून, नौ नवंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने गठन के 23 वें साल में प्रदेश ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण कानून को लागू होते हुए देखा है । राज्य के 23 वें स्थापना दिवस पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारा प्रदेश आज 23 वर्ष का हो गया है। इस 23वें साल में उत्तराखण्ड ने देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून को लागू होते हुए देखा है।’’
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया है जबकि समान नागरिक संहिता का मसौदा भी लगभग तैयार है ।
धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए भूमि जेहाद एवं लव जिहाद को रोकने के लिए भी सख्ती से काम किया गया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा बनाए गए इस युवा उत्तराखंड का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चहुंमुखी विकास हो रहा है और ‘‘हम सरकार इसे भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर है। ’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये केदारखंड के साथ मानसखंड का भी विकास किया जा रहा है।
गोलज्यू मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, देवीधुरा, कैंचीधाम, बाल सुंदरी और पूर्णागिरी धाम समेत अनेक मंदिरों को जोड़कर मानसखंड गलियारे का निर्माण धामी द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादों में से एक है ।
धामी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है जबकि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से नारीशक्ति को सशक्त किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *