जरुरी जानकारी | भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 शुरू, 13 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा

नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ)-2023 का 42वां संस्करण मंगलवार को यहां शुरू हुआ।
भारत और विदेशों से लगभग 3,500 प्रदर्शकों के साथ आईआईटीएफ 2023 में 1,10,000 वर्ग मीटर का विशाल स्थान है।
इस वर्ष की थीम- प्राचीन भारतीय दर्शन ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’ से प्रेरणा लेती है, जो टिकाऊ विकास और बेहतरी प्राप्त करने के लिए व्यापार में परस्पर जुड़ाव और सहयोग के महत्व पर जोर देती है।
वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस बार हम भारत मंडपम के इस नए अत्याधुनिक परिसर में व्यापार मेला लगाने को लेकर भाग्यशाली हैं। इसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।’’
उन्होंने कहा कि यह विभिन्न क्षेत्रों में देश की निर्यात क्षमता को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।
इस आयोजन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, नेपाल, थाइलैंड, तुर्की, वियतनाम, ट्यूनीशिया, किर्गिस्तान, लेबनान, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात सहित 13 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 14 से 27 नवंबर तक लगने वाले मेले का समय – सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक है।
आयोजक इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने कहा, ‘‘14 दिन के व्यापार मेले में 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसका टिकट सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर चयनित मेट्रो स्टेशनों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं। अंदर प्रवेश गेट नंबर 4,6 और 10 से है।’’
आगंतुकों के लिए पार्किंग बेसमेंट – एक में उपलब्ध है। इसमें प्रवेश भैरों मंदिर मार्ग से है।
इसमें कहा गया है, ‘‘आईटीपीओ ने प्रदर्शकों और आगंतुकों के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए हैं। लेआउट को अधिक चलने फिरने की जगह के साथ बड़ा रखा गया है। आगंतुकों के आराम और बेहतरीन अनुभव के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नए हॉल, नए शौचालय ब्लॉक, बैठने की सुविधा, हरित क्षेत्र आदि शामिल रहेंगे।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *