देश की खबरें | भारत शुक्रवार को ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के दूसरे संस्करण की करेगा मेजबानी

नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए जा रहे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के दूसरे संस्करण की मेजबानी करेगा जिसमें वह विकासशील देशों की चुनौतियों, चिंताओं और प्राथमिकताओं को उजागर करेगा।
भारत की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल करने के करीब दो महीने के बाद इस ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम से अवगत लोगों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर सकते हैं जिसमें विकासशील देशों के कई नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
भारत ने 12 और 13 जनवरी को ‘आवाज की एकता, उद्देश्य की एकता’ थीम के साथ ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ के पहले संस्करण की मेजबानी की थी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का दूसरा संसकरण 17 नवंबर को आयोजित किया गया है।
इस पहल का उद्देश्य ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों को एक साथ लाना और विभिन्न मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं को एक आम मंच पर साझा करना है।
माना जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध के परिणाम, बढ़ते कर्ज, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की चुनौतियां वे मुद्दे होंगे जिन पर सम्मेलन में मंथन होने की संभावना है।
शिखर सम्मेलन में अफ्रीका, लातिन अमेरिका, मध्य एशिया, पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया सहित बड़ी संख्या में देशों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *