देश की खबरें | कानून मंत्री ने महिलाओं को मतदान का समान अधिकार देने के लिए आंबेडकर की सराहना की

नयी दिल्ली, नौ नवंबर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने महिलाओं को समान मतदान का अधिकार देने के लिए बी आर आंबेडकर और संविधान निर्माण प्रक्रिया में शामिल 15 महिला सदस्यों की सराहना की।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, मेघवाल ने कहा कि भारत अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ ‘न्याय क्षेत्र के कार्यों’ में भी अग्रणी बन सकता है, जहां भारत एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा है।
उन्होंने संविधान निर्माण में शामिल महिलाओं की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘जब संविधान में महिलाओं के अधिकारों का विषय आया तो कुछ महिलाओं ने पुरुषों के साथ मिलकर वोट देने के अधिकार की मांग की । हालांकि, कुछ सदस्य ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि लोकतंत्र इंग्लैंड में पहले आया, लेकिन मतदान का अधिकार पुरुषों को पहले दिया गया, और महिलाओं को बाद में, 100 साल बाद मिला। अमेरिका में भी यही हुआ, लोकतंत्र पहले आया, लेकिन महिलाओं को मतदान का अधिकार बाद में मिला।’’
मेघवाल ने कहा, ‘‘मैं बी आर आंबेडकर को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कहा…कुछ नया आज़माएं, इसमें कोई बजट खर्च नहीं होगा। आप कह रहे हैं, अगर पुरुष हुक्म देंगे तो महिलाएं मतदान के अधिकार का उपयोग कैसे करेंगी ।यह सच हो सकता है, लेकिन भविष्य में जागरूकता बढ़ेगी। यदि आप एशियाई और अफ्रीकी देशों के नेता बनना चाहते हैं, तो एक साथ मतदान का अधिकार प्रदान करें।’’
मेघवाल ने भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के लिए बधाई दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *