देश की खबरें | नेता प्रतिपक्ष ने लाल डायरी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

जयपुर, 14 नवंबर राजस्थान विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को ‘लाल डायरी’ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि डायरी में कांग्रेस विधायकों की ‘काली करतूतें’ लिखी हैं।
भाजपा नेता राठौड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर ‘लाल डायरी’ के कथित पन्नों की तस्वीरें सामने आने के बाद आया है।
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया था कि उनके पास एक ‘लाल डायरी’ है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अवैध वित्तीय लेनदेन का विवरण है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर विधानसभा में गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए गुढ़ा को इस साल जुलाई में मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था।
राठौड़ ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘अब वे लोग कहां हैं जो कहते थे कि लाल डायरी में कुछ नहीं है?’’
उन्होंने कहा, “प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सभी विधायकों और मंत्रियों के काले कारनामे लाल डायरी में कैद हैं। अभी सिर्फ ट्रेलर आया है, जब इस डायरी के अगले पन्ने सामने आएंगे तो कांग्रेस राज में पनपे भू-माफियाओं के काले कारनामे भी उजागर हो जाएंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में अंदरूनी कलह और कुर्सी की लड़ाई के सबूत भी सामने आ जाएंगे।”’
इस आरोप को खारिज करते हुए प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले ऐसे पन्ने भाजपा आईटी सेल द्वारा बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लाल डायरी के मामले में कोई दम नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *