मुंबई, 10 नवंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध लाभ 2,209 करोड़ रुपये रहा था।
एमएंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया।
एमएंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, लेकिन कंपनी अब कारोबार में बदलाव लाएगी।
मोटर वाहन उद्योग में दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार 20 प्रतिशत बढ़कर 18,869 करोड़ रुपये रहा।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कारोबार में कंपनी ने ओजा, स्वराज टारगेट और नया स्वराज के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी में 150 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत अधिक 2,12,078 वाहन बेचे। एक साल पहले की समान अवधि में 1,79,673 वाहन बेचे थे।
कंपनी का एकल आधार पर दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,068 करोड़ रुपये था।