नयी दिल्ली, 13 नवंबर पूर्वी दिल्ली में मधु विहार इलाके की अल्लाह कॉलोनी में सोमवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मधु विहार थाने को अपराह्न तीन बजकर 39 मिनट पर व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना मिली। फोन कर सूचना देने वाले ने बताया कि घायल व्यक्ति एक मस्जिद के दरवाजे पर पड़ा हुआ है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल शख्स आरिफ को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि आरिफ के भाई की शिकायत पर मनोज नाम के व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मनोज को भी मामूली चोटें आईं हैं और पुलिस हिरासत में उसका इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मनोज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।’’