नयी दिल्ली, नौ नवंबर एक पालतू कुत्ते को वापस पाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के साथ जारी तनातनी में फंसे वकील जय अनंत देहाद्राई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हेनरी (पालतू कुत्ता) उनके पास वापस आ गया है।
मोइत्रा ने देहाद्राई को अपना ‘‘पूर्व प्रेमी’’ करार दिया था।
देहाद्राई की एक शिकायत के कारण लोकसभा आचार समिति ने टीएमसी सांसद को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की है।
देहाद्राई ने कुत्ते को सहलाते हुए एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया और कहा, ‘‘हेनरी का वापस स्वागत है। सभी समर्थन, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हेनरी घर वापस आकर रोमांचित है।’’
इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली पुलिस को दी गई एक शिकायत में, वकील ने आरोप लगाया कि टीएमसी सांसद उन्हें डराने-धमकाने के लिए उनके आवास पर ‘‘व्यक्तिगत रूप से आने के बहाने’’ के तौर पर उनके पालतू जानवर का इस्तेमाल कर रही थीं।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर अपने संसदीय मेल के माध्यम से प्रश्न पूछने का और उनके साथ अपनी लॉग-इन आईडी, पासवर्ड साझा करने का आरोप है।