देश की खबरें | भारत-चीन नियंत्रण रेखा पर आईटीबीपी चौकियों की संख्या बढ़कर 195 हुई

देहरादून, 10 नवंबर बेहतर सीमा प्रबंधन की योजना के तहत भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की चौकियों की संख्या 180 से बढ़ाकर 195 कर दी गयी है। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक लाख कार्मिकों की क्षमता वाला यह बल 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन नियंत्रण रेखा पर तैनात है और 14,000 फीट से लेकर 18,000 फीट की ऊंचाई के बीच विभिन्न स्थानों पर इसकी चौकियां स्थापित हैं।
आईटीबीपी के 62वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बल के महानिदेशक ए.डी. सिंह ने कहा कि सरकार ने हाल में आईटीबीपी की सात बटालियन बनाने की स्वीकृति दी है, जिनमें से चार का पहले ही अरुणाचल प्रदेश में गठन किया जा चुका है।
महानिदेशक ने कहा कि नयी सीमा चौकियों का गठन एक ‘महत्वाकांक्षी निर्णय’ रहा। उन्होंने कहा कि बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए अधिक सीमावर्ती आधार निर्मित किए गए हैं और सीमा चौकियां की संख्या 180 से बढ़ाकर 195 कर दी गयी है।
आईटीबीपी के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
आईटीबीपी के बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक ने कहा कि बल ने अपनी सीमा चौकियों पर 500 महिला कार्मिकों को भी तैनात किया है।
शाह ने इस मौके पर एक ‘लाजिस्टिक्स ड्रोन’ परियोजना की शुरुआत भी की, जिसके तहत ड्रोन से 15-20 किलो सब्जियां और जीवन रक्षक दवाइयां दुर्गम क्षेत्र में तैनात आइटीबीपी कार्मिकों तथा स्थानीय लोगों के लिए भेजी जाएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *