भुवनेश्वर, 13 नवंबर कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने सोमवार को पुरी विरासत गलियारा या ‘श्रीमंदिर परिक्रमा’ परियोजना का विवरण मांगते हुए राज्य सरकार से श्वेत पत्र लाने को कहा है।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन ने कहा कि श्वेत पत्र में श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास किए जा रहे परियोजना से जुड़े विकास कार्यों, उनके कार्यान्वयन और लागत सहित सभी जानकारियां प्रकाशित की जानी चाहिए।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ”ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि इस परियोजना को 17 जनवरी 2024 को लोकार्पित किया जाएगा….हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए परियोजना से जुड़ी सभी जानकारियों की मांग करते हैं।”
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि 12वीं सदी के मंदिर में ‘कुप्रबंधन’ के विरोध में पार्टी की प्रस्तावित ‘तुलसी यात्रा’ के हिस्से के रूप में राज्य के 314 ब्लॉक के घरों से तुलसीपत्र एकत्र कर और मंदिर में भगवान जगन्नाथ पर अर्पित किए जाएंगे।
हरिचंदन ने कहा कि यह यात्रा श्रद्धालुओं में जागरूकता पैदा करेगी और राज्य सरकार को मंदिर के सभी चारों द्वार के साथ-साथ 1978 से बंद पड़े मंदिर के ‘रत्न भंडार’ को खोलने के लिए मजबूर करेगी।
श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने पूर्व में कहा था कि मंदिर की तीन द्वार परियोजना कार्य की वजह से बंद किए गए हैं।
ओपीसीसी के अध्यक्ष सरत पटनायक ने राज्य के लोगों से ‘तुलसी यात्रा’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।