नयी दिल्ली, नौ नवंबर कांग्रेस द्वारा निलंबित सांसद परनीत कौर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति की उस रिपोर्ट को स्वीकारने के पक्ष में मतदान किया जिसमें ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है।
पटियाला से लोकसभा सदस्य कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं।
कांग्रेस ने फरवरी 2023 में परनीत कौर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था।
लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि मोइत्रा के मामले में समिति की रिपोर्ट को स्वीकारने के पक्ष में छह सदस्यों ने वोट किया तो चार ने विरोध में किया।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रिपोर्ट स्वीकारने के पक्ष में मतदान करने के लिए कौर की तारीफ की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पंजाब हमेशा भारत की अस्मिता व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खड़ा रहा है, आज फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह जी व कांग्रेस पार्टी की सांसद परनीत कौर जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया । भारत पंजाब के जांबाज़ों का कृतज्ञ था, है और रहेगा।’’
दुबे की शिकायत पर ही मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ हुई।
हक