नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत के आतिथ्य उद्योग में नई जान फूंकने वाले दिग्गज होटल कारोबारी पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
‘‘बिकी’’ के नाम से मशहूर ओबेरॉय समूह के मानद चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय ने अपने जीवनकाल में 32 होटल की एक विशाल श्रृंखला खड़ी की। ओबेरॉय समूह की प्रमुख कंपनी ईआईएच लि. के पास ओबेरॉय और ट्राइडेंट होटल श्रृंखलाओं का स्वामित्व है।
‘द ओबेरॉय ग्रुप’ के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे पीआरएस ओबेरॉय ने ट्राइडेंट होटल श्रृंखला को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके पिता ने 1934 में यह कारोबार शुरू किया था। राय बहादुर एमएस ओबेरॉय का निधन 2002 में हो गया था। राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बड़े बेटे तिलक राज का 1984 में निधन हो गया था।
पीआरएस ओबेरॉय ने 1984 में अपने पिता की जगह ली और नौ होटल की श्रृंखला को संभाला और उसे आगे बढ़ाया।
समूह के पास अब तीन ब्रांड… ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट्स, ट्राइडेंट होटल्स और मेडेन होटल के तहत सात देशों में होटल, क्रूज़ और रिजॉर्ट हैं।
लंबे समय तक कंपनी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन रहने के बाद पीआरएस ओबेरॉय ने मई, 2022 में अगली पीढ़ी को कंपनी की कमान सौंपी।
पीआरएस ओबेरॉय के भतीजे अर्जुन ईआईएच लि. के कार्यकारी चेयरमैन और उनके बेटे विक्रमजीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।
एक बयान में कहा गया, ‘‘ हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ओबेरॉय समूह के चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय का आज सुबह निधन हो गया। ’’
इसमें कहा गया कि आतिथ्य उद्योग में एक महान हस्ती ओबेरॉय की विरासत किसी सीमा तक सीमित नहीं है। इसने वैश्विक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है।
पीआरएस ओबेरॉय का जन्म तीन फरवरी, 1929 को नयी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 1988 से लेकर पिछले साल मई तक कंपनी के चेयरमैन के रूप में काम किया।
पीआरएस ओबेरॉय के परिवार में बेटा विक्रमजीत सिंह ओबेरॉय और बेटियां नताशा तथा अनास्तासिया है।
ओबेरॉय को पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण (2008) सहित कई बड़े सम्मान मिले।
असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए उन्हें इंटरनेशनल लक्ज़री ट्रैवल मार्केट (आईएलटीएम) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया।
ओबेरॉय को होटल्स (मैगजीन) यूएसए द्वारा ‘कॉरपोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। बर्लिन में छठे इंटरनेशनल होटल्स इन्वेस्टमेंट फोरम ने उन्हें प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया। इसके अलावा उन्हें फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड, कॉरपोरेट उत्कृष्टता के लिए इकनॉमिक टाइम्स अवार्ड, सीएनबीसी टीवी 18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड, बिजनेस इंडिया पत्रिका के बिजनेसमैन ऑफ द ईयर, अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड जैसे पुरस्कार भी मिले।
फरवरी, 2013 में पीआरएस ओबेरॉय को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा प्रबंधन के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था।
सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय आतिथ्य व सेवा क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई।’’
महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘‘ उनकी कई उपलब्धियों को उतनी सराहना नहीं मिल पाई जिसके वह हकदार थे। उन्होंने ‘ओबेरॉय’ को भारतीय लक्जरी आतिथ्य अनुभव का उपनाम बना दिया। वह किसी भारतीय होटल को वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने वाले पहले व्यक्ति बने…’’